शिवपुरी। शहर में शतरंज खेल को बढावा देने लिए आर. के. मेमोरियल चेस एकेडमी, शिवपुरी द्वारा एक ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15 सितंबर सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी ।
प्रेस को पवन वशिष्ठ ने बताया कि स्विस लीग पर आधारित 5 राउंड में खेली जाने वाली यह प्रतियोगिता का टाइम कंट्रोल 15+5 मिनट का होगा।आयु वर्ग 25 वर्ष रखा गया है। इसमें प्रथम तीन प्रतियोगियों के लिए ट्रॉफी और कैश प्राइस रखा गया है और बाकी सभी प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल वशिष्ठ विला, लहरी जी की कोठी के पीछे, महाराणा प्रताप कॉलोनी रखा गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 8770141032, 9039234605

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें