शिवपुरी। जिले में जारी अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत प्राथमिक व सहायक शिक्षकों की प्रथम चरण में काउंसलिंग अगस्त माह में ही हो गई थी, जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित रहे थे। विभाग ने इन्हें एक और अवसर देते हुए सोमवार को पुन: काउंसलिंग कराई, जिसमें 66 प्राथमिक व सहायक शिक्षकों के नाम थे। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में फिजिकल कालेज में आयोजित इस काउंसलिंग में 15 शिक्षकों ने विकल्प भरकर संस्थाओं का चयन किया, जबकि इस अंतिम चरण में भी 16 शिक्षक नहीं पहुंचे। वहीं 35 ऐसे प्राथमिक शिक्षकों के आवेदन मान्य किए गए जो माडल या सीएम राइज स्कूलों में कार्यरत हैं। सोमवार को यह पूरी प्रक्रिया काउंसलिंग टीम में शामिल प्राचार्य मुकेश मेहता, एनके जैन, भूपेंद्र शर्मा, संजय जैन, सहायक सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज सिंह राठौड़ सहित स्थापना शाखा के संतोष कोष्ठा, पद्यांश भार्गव व अरूण फरेले सहित अन्य अमले द्वारा संपादित कराई गई। डीईअो राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को माध्यमिक व यूडीटी को अंतिम अवसर देते हुए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। बता दें कि इन अंतिम अवसरों में भी गैरहाजिर रहने वाले सभी अतिशेष शिक्षकों की अब भोपाल स्तर से सीधे बचे हुए रिक्त पदों पर पदस्थापना की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें