शिवपुरी। जरा ध्यान दीजिये आज अनंत चतुरदर्शी है इसलिए हर साल की तरह श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के बैनर तले नगर में झाकियां निकाली जाएंगी. कस्टम गेट चौराहे से होकर झांकी निकलेंगी लेकिन इसके चलते थीम रोड, माधव चौक, न्यू ब्लॉक, धर्मशाला रोड, सदर बाजार, कोर्ट रोड, राजेशवरी रोड आदि अति व्यस्त रहेंगी. शाम से इन जगहों पर भीड़ उमड़ेगी इसीलिए आम जन को कोई परेशानी नहीं हो इसके यातायात पुलिस ने कुछ इंतजाम किये हैं. आप एक नजर करने के बाद ही घर से निकलेंगे तो परेशान नहीं होंगे. दूसरी बात कार, जीप आज घर पर ही रखकर बाजार जाये शाम को तो उचित रहेगा. आइये देखिये क्या क्या बंद और खुला रहेगा.
आज दिनांक 17/09/24 को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर में गणेश जी की झाँकिया काफी संख्या में शहर के विभिन्न मार्गों से होकर लक्ष्मीनिवास से हंसबिल्डिंग एवं आर्यसमाज रोड से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल कस्टम गेट के सामने से होकर सराफा बाजार होते हुए माधव चौक से गणेश गौरी कुण्ड एवं सिन्ध नदी अमोला पर विसर्जन हेतु जायेगी। इसलिए आज दिनांक 17/09/2024 को शाम 6 बजे से अगले दिन प्रात 7 बजे तक आमजन के सुगम यातायात में कोई परेशानी न आये यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। ट्रेफिक प्रभारी धन्यजय शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है कि उपरोक्त व्यवस्था संचालन में सहयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन करें।
कस्टमगेट मुख्यकार्यक्रम स्थल पर डायवर्जन प्लान
1. कस्टम गेट पर मुख्य कार्यक्रम होने के कारण गाँधी कोलोनी, विवेकानंद कोलोनी एवं व्हीआईपी रोड की तरफ से आने वाले समस्त वाहन अनाज मण्डी तिराहे से हंसबिल्डिंग एवं खुडा विवेकानंद कोलोनी वायपास रोड की तरफ डायवर्ट रहेगे तथा अस्पताल चौराहा से कस्टम गेट की तरफ आने वाले समस्त वाहन सर्किट हाउस रोड की तरफ डायवर्ट रहेगें।
2. इसी प्रकार न्यू ब्लॉक से आने वाला यातायात 14 नंबर कोठी होकर व्हीमार्ट वाली गली से थीम रोड होकर एवं आर्यसमाज मंदिर की तरफ आने वाला यातायात मण्डी होकर हंसबिल्डग की ओर डायवर्ट रहेगा।
3. गाँधी चौक एवं कोर्ट रोड पर जगह जगह भण्डारा एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम होने से माधव चौक एवं अस्पताल चौराहे की तरफ से गाँधी चौक, सराफा, कोर्ट की तरफ जाने वाला समस्त यातायात पूर्णतः वर्जित रहेगा।
शहर में डायवर्जन प्लान
1. झाँसी तिराहा एवं नीलगर चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात गुरूद्वारा होकर राजेश्वरी रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा, गुरूद्वारा से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
2. ग्वालियर नाका, कमलागंज की तरफ से आने वाला यातायात मीट मार्केट होकर फिजीकल रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा, मीट मार्केट से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
3. दो बत्ती से आने वाला यातायात विष्णुमंदिर एवं धर्मवीर घाटी की ओर डायवर्ट रहेगा, पुराना बस स्टैण्ड से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
4 पिछोर,करैरा एवं झाँसी की तरफ जाने वाली बसे जो ग्वालियर नाका दो बत्ती होकर बाँकडे मंदिर की तरफ से जाती है उक्त बसों का संचालन बस स्टैण्ड से पोहरी चौराहा, गुना नाका होकर पडोरा चौराहा की तरफ से होकर रहेगा।
6 इसी प्रकार सुरवाया फोर लाईन से शहर की ओर आने वाले सभी भारी/यात्री बसें पडोरा चौराहा होकर शिवपुरी आ सकेगे। एवं गुना नाका से सुरवाया फोर लाईन की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन पडोरा चौराहा होकर जा सकेंगें। एवं आवश्यकता पडने पर अन्य वाहनों का भी पडोरा चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें