श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक
दूरसंचार वाहिनी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 30
सितम्बर 1978 को बल के पुर्नगठन के पश्चात् दूरसंचार वाहिनी एवं अन्य विशेष वाहिनियों की स्थापना हुई थी। दूरसंचार
वाहिनी द्वारा बल की समस्त वाहिनियों को सुदृढ़ दूरसंचार व्यवस्थायुक्त बनाए रखने एवं भविष्य में भी अपने कार्य को
कुशलता से किए जाने के लिए तत्पर रहने का आहवान किया तथा आशा की, कि दूरसंचार वाहिनी इसी तरह से बल को अपनी बेहतरीन सेवायें देती रहेगी।
कार्यक्रम के अन्त में सैनिक सभा का आयोजन किया गया, साथ ही इस वाहिनी से सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी हवलदार/जी०डी० हरगोविन्द को उपहार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सैनिक सभा के उपरान्त वाहिनी में दिनांक 14.09.24 से 28.09.24 तक आयोजित किये गए हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें