शिवपुरी 16 सितम्बर 2024। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन कल दिनांक 17 सितम्बर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी और मेडीकल कालेज शिवपुरी में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सक कल से ग्राम स्तर पर संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी सेवाएं देंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आरोग्य मंदिर के रूप में चिन्हाकित किया है। इन पर आम जन को विशेषज्ञों की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उददेश्य से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 तक आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में मेडीकल कालेज शिवपुरी तथा जिला चिकित्सालय शिवपुरी से मेडीसिन, हडडी, दंत रोग, नाक कान गला रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, स्त्री एवं प्रसूती रोग, शिशु रोग विशेष अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
कब कहां लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, कौन से चिकित्सक पहुंचेंगे
1 17.09.2024 सीएचसी करैरा विकासखण्ड करैरा
डॉ. नीकेश नागर बाल्य एवं शिशुरोग जीएम
डॉ. सुगम भदौरिया स्त्री एवं प्रसूति रोग जीएमसी
डॉ. कृष्णपाल चौहान मेडिसिन जीएमसी
डॉ. यशा वादिल नेत्ररोग जीएमसी
डॉ. नीलेश करवाडिया ईएनटी जीएमसी
डॉ. महिपाल सिंह त्वचा रोग जीएमसी
डॉ. शिवान्शु प्रजापति मानसिक रोग जीएमसी
डॉ. अलीशा सिंह दंत रोग जीएमसी
2 17.09.2024 पीएचसी खतौरा विकासखण्ड बदरवास
डॉ. एस.के. पिप्पल मेडीसिन डीएच शिवपुरी
डॉ. शैलेश गुप्ता बाल्य एवं शिशुरोग डीएच शिवपुरी
डॉ. प्रणीता जैन स्त्री एवं प्रसूति रोग डीएच शिवपुरी
डॉ. दिनेश अग्रवाल नेत्ररोग डीएच शिवपुरी
डॉ. योगेन्द्र रघुवंशी मानसिक डीएच शिवपुरी
डॉ. हसन खॉन दंत चिकित्सक डीएच शिवपुरी
3 20.09.2024 सीएचसी सतनवाडा विकासखण्ड सतनवाडा
डॉ. हेमन्त शाक्य बाल्य एवं शिशुरोग जीएमसी
डॉ. विग्नेश यादव स्त्री एवं प्रसूति रोग जीएमसी
डॉ. चंद्रप्रकाश कुशवाह मेडिसिन जीएमसी
डॉ. वैशाली नेत्ररोग जीएमसी
डॉ. अंकिता नरवरिया ईएनटी जीएमसी
डॉ. कल्पना अहिरवार त्वचा रोग जीएमसी
डॉ. सूर्यप्रकाश चतुवेर्दी मानसिक रोग जीएमसी
डॉ. भाग्यश्री थट्टे दंत रोग जीएमसी
4 20.09.2024 - पीएचसी छर्च विकासखण्ड पोहरी
डॉ. विवेक विमल मेडीसिन डीएच शिवपुरी
डॉ. अनूप गर्ग बाल्य एवं शिशुरोग डीएच शिवपुरी
डॉ. नीरजा शर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग डीएच शिवपुरी
डॉ. गोविन्द रावत दंतरोग डीएच शिवपुरी
डॉ. गिरिश चतुवेर्दी/नेत्र सहायक नेत्ररेाग डीएच शिवपुरी
5 23.09.2024 सीएचसी कोलारस विकासखण्ड कोलारस
डॉ. सूरज मेवालिया बाल्य एवं शिशुरोग जीएमसी
डॉ. दीपक गोयल स्त्री एवं प्रसूति रोग जीएमसी
डॉ. आशीष कुशवाह मेडिसिन जीएमसी
डॉ. यशा वादिल नेत्ररोग जीएमसी
डॉ. अनीता अहिरवार ईएनटी जीएमसी
डॉ. महिपाल सिंह त्वचा रोग जीएमसी
डॉ. शिवान्शु प्रजापति मानसिक रोग जीएमसी
डॉ. अलीशा सिंह दंत रोग जीएमसी
6 23.09.2024 पीएचसीरन्नौद विकासखण्ड बदरवास
डॉ. विवेक विमल मेडीसिन डीएच शिवपुरी
डॉ. विवेक धाकड बाल्य एवं शिशुरोग डीएच शिवपुरी
डॉ. मोना गुप्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग डीएच शिवपुरी
डॉ. गरिमा सिंह दंतरोग डीएच शिवपुरी
डॉ. दिनेश अग्रवाल नेत्ररोग डीएच शिवपुरी
7 25.09.2024 सीएचसी बदरवास विकासखण्ड बदरवास
डॉ. अमित यादव बाल्य एवं शिशुरोग जीएमसी
डॉ. अंनत गुप्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग जीएमसी
डॉ. दिब्यांशु गुप्ता मेडिसिन जीएमसी
डॉ. वैशाली नेत्ररोग जीएमसी
डॉ. नीलेश करवाडिया ईएनटी जीएमसी
डॉ. कल्पना अहिरवार त्वचा रोग जीएमसी
डॉ. शिवान्शु प्रजापति मानसिक रोग जीएमसी
डॉ. भाग्यश्री थट्टे दंत रोग जीएमसी
8 25.09.2024 पीएचसीमनपुरा विकासखण्ड पिछोर
डॉ. चंदशेखर गुप्ता मेडीसिन डीएच शिवपुरी
डॉ. नीता ंिसह बाल्य एवं शिशुरोग डीएच शिवपुरी
डॉ. आर.के. चौधरी स्त्री एवं प्रसूति रोग डीएच शिवपुरी
डॉ. शिवानी गुप्ता दंतरोग डीएच शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें