Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : 1985 में बने सरकारी प्राथमिक स्कूल की छत जमीदोंज, कक्षा में बैठे थे 20 बच्चे और टीचर, पहले पिछले हिस्से की गिरी छत, फिर अगले हिस्से में गिरा लेंटर, मासूम उमा की जान पर बन आई, हुआ फ्रेक्चर

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में एक सरकारी स्कूल भवन की छत जमींदोंज हो गईं जिसके साथ एक लेंटर भी अचानक जमीन पर आ गिरा जिससे एक मासूम बालिका की जान पर बन आई है वह गंभीर रूप से घायल हो गईं है उसके पैर में फ्रेक्चर होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत ये रही कि घटना के समय ज़ब कमरे के पिछले हिस्से की छत का हिस्सा जमीन पर आया तब टीचर और करीब 20 बच्चे कमरे के अगले हिस्से में बैठे थे इससे बड़ा हादसा तो टल गया लेकिन एक लेंटर कुछ पल बाद अगले हिस्से से गिरा जिसकी चपेट में आने से बालिका उमा (10) पुत्री लक्ष्मण कुशवाह की जान पर बन आई। घटना को लेकर जिले भर के शिक्षा जगत में सनसनी फैल गईं है। इधर घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाते हुए  ग्वालियर से सयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पांडे को शिवपुरी आना पड़ा। जो अस्पताल पहुंचे और घायल बालिका सहित उसके परिजनों से मुलाक़ात की। बता दे की जिले की तहसील नरवर के ग्राम सुल्तानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत आज गिरी इसी के साथ एक लेंटर भी नीचे आ गिरा। जिससे कक्षा में मौजूद एक मासूम बालिका की जान पर बन आई गनीमत ये रही कि लेंटर उसके पैर पर गिरा जिससे वह बच तो गईं लेकिन पटिया की चोट से पैर उसे फैक्चर हो गया, जिसका मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि नरवर तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। जिसका निर्माण 1985 में होने की बात सामने आई है। इसी बिल्डिंग में आज कक्षा 4 की क्लास में दोपहर 3 बजे ज़ब बच्चे अध्ययन कर रहें थे ठीक उसी वक़्त पिछले हिस्से में छत गिरी ये देखकर बच्चों को टीचर ने कमरे से बाहर चलने कहा लेकिन तब तक अगले हिस्से की छत का एक लेंटर (पटिया) नीचे आ गिरा। जिसकी चपेट में बालिका आई और घायल हो गईं उसका पैर फैक्चर हो गया। इधर संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर संभाग दीपक पांडे ने घटना की जानकारी लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, एपीसी अतर सिंह राजौरिया सहित विभागीय अधिकारियों के साथ मेडीकल कालेज पहुंचकर घायल छात्रा का हाल जाना।
रिकॉर्ड तोड़ हुई बारिश धमाका की टिप्स कीजिये इस्तेमाल 
आपको बता दें की बीते करीब दो दशक में इतनी अधिक बारिश हुई है जिससे अच्छे अच्छे भवन बिल्डिंग लीकेज हो गए. इसलिए हमें सभी सरकारी और निजी भवन की छत चेक करनी चाहिए कहीं जल भराव तो नहीं हो रहा, कोई रिसाब तो नहीं हो रहा, नमी दिखाई दे तब भी उसकी रिपेयरिंग जरूर करवाये. अगर बिल्डिंग अधिक पुरानी हो गईं तो एक्सपर्ट से उसका मौका परीक्षण जरूर कराये.










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129