Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : कोतवाली पुलिस ने नावालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 2 घण्टे में किया गिरफ्तार

शनिवार, 14 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस द्वारा नावालिग से दुष्कर्म के आरोपी को महज 2 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
घटना के अनुसार दिनांक 13.09.24 को फरियादिया ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट की थी कि पडोसी शिवम कुचवंदिया ने घर से थोडी दूर ले जाकर नावालिग़ के साथ जवरदस्ती गलत काम किया और भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध कमांक 578/24 धारा 137 (2),65 (1) बीएनएस 5एम/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले व नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गर्दशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी एवं आरोपी की धरपकड हेतु आरोपी के उठने बैठने के संभावित स्थानों पर दविश दी गई जो आरोपी को मनियर में घर के पास से ही महज 02 घण्टे में सघन तलाशी की जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि दीपक पालिया, उनि. पूजा घुरैया, प्रआर0 142 नरेश यादव, प्रआर. 15 रघुवीर सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 265 देवेन्द्र रावत म0आर0 938 रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129