शिवपुरी। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सतनवाडा शिवपुरी में नये छात्रों के लिए पांच दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
संस्था ने 9 से 13 सितंबर तक शुभारंभ कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया है, जो एक पांच दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से नए छात्र - छात्राओं को इंजीनियरिंग और कॉलेज जीवन से परिचित कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्षेत्रों से विशेषज्ञ आएंगे, जो अपने अनुभव, ज्ञान को छात्रों के साथ बांटेंगे तथा उन्हें प्रेरित करेंगे। इन कार्यक्रम में अभियांत्रिकी शाखाओं, उद्योग जगत ,भविष्य की संभावनाओं जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही छात्रों को संस्था के अनुशासन, कार्य प्रणाली ,वातावरण और शिक्षकों से भी परिचय कराया जायेगा जो उन्हें इस इंजीनियरिंग की यात्रा में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
और सभी छात्रों को प्रेरित किया जाएगा ताकि वे भविष्य में देश के प्रतिभाशाली इंजिनयर बने जिससे वो इस राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें