शिवपुरी। नवागत सीएमओ शिवपुरी इशांत धाकड़ ने रविवार को खुले में माँस विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अंजाम दे डाली।
दिनांक 07.09.2024 गणेश चतुर्थी से गणेशोत्सव और जैन पर्युषण पर्व की शुरुआत हो गई है। धार्मिक उत्सवों के दिनों में नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा नगर के मार्गों को साफ-स्वच्छ रखने और नागरिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए थीम रोड पर खुले में माँस-मछली बेचने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही विक्रेताओं से अपील की गई कि निकाय द्वारा दी गई अनुमति अनुसार प्राप्त स्थान पर ही ढंककर माँस-मछली का विक्रय करें अन्यथा निकाय द्वारा वैधानिक कार्यवाई की जाएगी। नवागत इशांत धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 22 चालान किए गए और रूपए बारह हजार सात सौ राशि की वसूली की गई। चालान दल में योगेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक के साथ ही एआरआई, सफाई दरोगा, पार्क प्रभारी, अतिक्रमण दस्ते और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें