Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : "विधायक प्रीतम लोधी बनाम टाटा मोटर्स के ताले तोड़ो मामले ने पकड़ा तूल", विरोध में ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों ने बनाई ब्राह्मण आंदोलन समिति, विशाल रैली कल 23 को निकाल CM के नाम कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

रविवार, 22 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अपनी विधानसभा पिछोर छोड़कर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के इलाके में आकर विधायक प्रीतम लोधी ने पुलिस के साथ टाटा मोटर्स के ताले बीते रोज तुड़वाये थे यह मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।
इस घटना के विरोध में शिवपुरी जिले के सभी ब्राह्मण समाज के संगठनों के एक साथ खडे होने की जानकारी सामने आई है। उक्त ब्राह्मण समाज सोमवार 23 सितंबर को विशाल रैली निकालकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेगा।
ब्राह्मण आंदोल समिति के नेतृत्व में निकलेगी रैली, देंगे ज्ञापन
इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शिवपुरी जिले के सभी ब्राह्मण समाज के संगठनों ने एक ब्राह्मण आंदोलन समिति बनाई है। इसी समिति के नेतृत्व में बीती दिनांक 14 सितंबर 24 को मुकेश अग्रवाल संचालक फर्म टाटा मोटर्स कार एवं पिछोर विधायक प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के भाई राजेंद्र मुद्गल के प्रतिष्ठान पर के ताले पुलिस की मौजूदगी में तोड़े गए थे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कीशिवपुरी जैसी शांत सिटी में पहलीबार रंगदारी, खुलेआम दादागिरी कर पुलिस प्रशासन शिवपुरी की मौजूदगी में ताले तोड़े गए जो निंदनीय है। इस घटना को लेकर संपूर्ण ब्राह्मण समाज अपमानित महसूस कर रहा है और यही कारण है कि 23 सितंबर सोमवार को विधायक प्रीतम लोधी एवं अन्य घटना में सहयोग करने वाले उपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर दिलीप मुद्गल के परिवार को उचित सुरक्षा देने हेतु एक सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश शिवपुरी  के माध्यम से दिया जायेगा।
सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड से रैली निकालकर देंगे ज्ञापन 
हजारों ब्राह्मण एकत्रित होकर सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड से रैली के रूप में चलकर जिला कलेक्टर पहुंच कर जिलाधीश को ज्ञापन मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम देंगे। इस घटना के बाद से दिलीप मुद्गल और उनका पूरा परिवार भयभीत है और अपने आपको अपमानित और असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रीतम लोधी विधायक पूर्व में भी ब्राह्मण समाज के कथावाचक को टारगेट कर अनर्गल बयान बाजी कर चुके है। ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाना प्रीतम लोधी की फितरत में है पूर्व में भी इन्हें भाजपा पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था ज्ञापन के बाद अगर कार्रवाई दोषियों के खिलाफ नहीं होती है तो ब्राह्मण समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन की प्रति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजेंगे। 
समाज के लोगों से की अपील 
इस तरह की दादागिरी को शिवपुरी जिले में रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहयोग देने की अपील भार्गव समाज के जिला अध्यक्ष महेश भार्गव सनाढ्य ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे खजूरी सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष भरत तिवारी एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा एवं गोंड समाज के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा भृगुवंशम ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डॉ बीके शर्मा एवं संरक्षक चंद्र भूषण पांडे अजय शर्मा रामनिवास शुक्ला आदि ने ज्ञापन में शामिल होने की अपील की है।
शिवपुरी के व्यापार जगत में भी घटना की हुई निंदा 
शहर में जिस दिन ताले तोड़े गए उस दिन से लगातार नगर के व्यवसाई घटना की निंदा कर रहे हैं। उनका कहना है की आज तक शिवपुरी में इस तरह किसी के दुकान के ताले नहीं तोड़े गए। वो भी दूसरे इलाके के विधायक ने आकर शहर में पुलिस साथ लेकर ताले तुड़वाये। जबकि शिवपुरी के विधायक देवेंद्र जैन विनम्र के नारे पर दबंग पहलवान को चित्त किये बैठे हैं। दूसरी तरफ सिंधिया परिवार के सदस्य सिर्फ इसीलिए विजय होते आए हैं की उनके रहते कभी कोई टेरर वसूली नहीं करता, हफ्ता महीना तक शिवपुरी में नहीं चलता। इस बार के चुनाव में माफिया के सफाये के दावे किये गए लेकिन शहर में माफिया की तर्ज वाली घटना दिन दहाड़े अंजाम दे दी गईं! व्यवसाईयों का कहना है की भले ही कोई गलत या सही हो लेकिन डॉन टाइप हरकत ठीक नहीं जान पडती। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129