*मुन्नालाल कुशवाहा ने की अपील
शिवपुरी। हर बार की तरह इस बार भी कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि पूर्ण गरिमामय माहौल में शहर के चिंताहरण मंदिर के सामने स्थित दो बत्ती चौराहे पर मनाई जाएगी। इस बार भी पुण्यतिथि भव्यता पूर्वक मनाने का कार्य कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया समारोह समिति के द्वारा किया जा रहा है। जानकारी देते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मन्नालाल कुशवाहा ने बताया की 30 सितंबर को शहर के चिंताहरण मंदिर के सामने स्थित दो बत्ती चौराहे पर कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया के प्रतिमा स्थल पर समिति की ओर से पुण्यतिथि का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें समस्त शहर वासियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिक गणों से पुण्यतिथि के मौके पर समारोह स्थल पर पहुंचने की अपील की गई है। पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने बताया कि इस मौके पर सुबह 9:30 बजे सर्वप्रथम कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्वलन किया जाएगा इसके बाद माल्यार्पण कर उपस्थितजन श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके पर उपस्थित जनों द्वारा कैलाशवासी महाराज के स्मरण भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उक्त समारोह में समस्त शहरवासियों से उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी सहपरिवार पुण्यतिथि के मौके पर शिवपुरी पहुंचने की अपील की है। गौरतलब है कि समारोह समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह द्वारा स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि का आयोजन प्रतिवर्ष दो बत्ती चौराहा स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें