शिवपुरी। जिले का सबसे बड़ा अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम इस साल लगभग फुल भर चुका हैं। शनिवार की सुबह 8 बजे दर्ज जल स्तर 345.75 मीटर हो गया और 346.25 मीटर निर्धारित जलस्तर रहता हैं जिसको डैम छूने को बेकरार हैं। खुशी की खबर ये हैं की सिंध नदी से पानी की आवक जारी रहते डैम के समीपस्थ मड़ीखेड़ा बिजली परियोजना से 72 घंटे बिजली का निर्माण भी किया जा रहा हैं। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार और डैम के कार्यपालन यंत्री मनोहर बोराटे के निर्देशन में डैम को लगातार देखरेख में रखते हुए बिजली निर्माण के साथ पूरा भरा जा रहा हैं जिससे शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया जिले के डेम से संबंधित इलाकों में सिंचाई और पेयजल के प्रबंध वर्ष भर जारी रखें जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें