* 43 रक्तदाताओं सहित समाजसेवियों का किया सम्मान
शिवपुरी। जिला चिकित्सालय और मेडीकल कॉलेज में जरूरतमंदों के रक्त सरल, सहज उपलब्ध इसे ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था किरण फाउण्डेशन के द्वारा दिवंगत श्रीमती किरण गुप्ता की स्मृति में 5वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय होटल सोनचिरैया में किया गया। यहां रक्तदाताओं ने आगे आकर रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाया और 43 यूनिट रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं सहित समाजसेवियों को कार्यक्रम के अतिथियों सिविल सर्जन व जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए किरण फाउण्डेशन के चेयरमैन यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदान महादान है और इस दान से कोई अछूता ना रहे, इसे लेकर संस्था के द्वारा दिवंगत श्रीमती किरण गुप्ता की स्मृति में यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन था जिसमें बढ़-चढ़कर रक्तदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.बी.एल. यादव एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर रहे जिन्होंने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया और सभी को बताया कि हर तीन माह में हरेक व्यक्ति जो रक्तदान करने योग्य हो वह अवश्य रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद के लिए रक्त को लेकर इधर-उधर ना भटकना पड़े साथ ही रक्तदाताओं के रक्तदान करने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। यहां रक्तदान की प्रेरणा देते हुए स्वयं मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव के द्वारा आगे आकर रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा दिवंगत किरण गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संस्था सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अलावा समाजसेवा और अन्य प्रकार की सेवा गतिविधियों भी किरण फाउण्डेशन के द्वारा समय-समय पर की जाती है। यहां स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में 43 यूनिट रक्तदान हुआ इसके साथ ही शहर के दो प्रमुख समाजसेवी सर्वाईकल रोग का नि:शुल्क उपचार करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल (नारियल वाले)एवं मानवता संस्थाके द्वारा मुक्तिधाम में सेवाऐं प्रदान करने वाले समाजसेवी अजय बंसल की अनुकरणीय सेवाओं को सराहते हुए किरण फाउण्डेशन के द्वारा अतिथियों के माध्यम से शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं को भी प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए उनके द्वारा किए गए रक्तदान के प्रति संस्था के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें