Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अलर्ट: भारी बारिश की चेतावनी, 5 की सुबह 6 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के गेट खोले जा सकते हैं!, अलर्ट किया जारी

बुधवार, 4 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के गेट खोले जाने की स्थिति के मद्देनजर चेतावनी जारी की गई हैं। डेम प्रभारी कार्यपालन यंत्री मनोहर गोराटे ने बताया की डेम को भरने वाली सिंध नदी के उदगम इलाकों में आज रात भारी बारिश की चेतावनी भोपाल से जारी हुई हैं जिसके चलते सतर्कता बरती जा रही हैं और डेम के गेट खोले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अत्यावश्यक सूचना हमने जारी की हैं। जिसमें दिनाक 04/09/2024 को मड़ीखेड़ा के बांध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त  सूंचना, मौसम विभाग द्वारा जारी (Red alert) Heavy Rainfall की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जलआवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मड़ीखेड़ा बांध के जलद्वारों से कल दि.05/09/24 को प्रातः 6:00 बजे  से 1500 -2000 क्यूमेक्स  जल छोङा जा सकता है। उक्तजल नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें। बता दें की उक्त बांध का पानी शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया जिलों में जाता हैं। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129