शिवपुरी। नवदुर्गा महोत्सव की हर तरफ धूम मची हुई है। साथ ही नगर के युवा कल 5 अक्टूबर की शाम 6 बजे से एक विशाल गरबा नाईट रास महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। शहर के ख्यातिनाम पीएस रेजीडेंसी होटल में "ढोलीदा गरबा नाईट रास" काआयोजन "श्री श्याम इवेंट्स" के बैनरतले 5 अक्टूबर को होने जा रहा है। आयुष सक्सेना ने बताया कि खास बात ये है की डीजे एम्बली शिवपुरी के इस गरबा में आ रही है।जिसकी डांस प्रेक्टिस जोरदार ढंग से शुरू हो गईं हैं।
कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर आपके सभी के लाडले खबरों के नम्बर एक धमाका यानि mamakadhamaka.com हैं। जबकि आयोजक रेनू भरत अग्रवाल, अजय राज सक्सेना, अंकित सक्सेना, आयुष सक्सेना, आयुषी सक्सेना, सुभाषनी आचार्य हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें