शिवपुरी। कोतवाली पुलिस की असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बडी कार्यवाही सामने आई है. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर उत्पात कर आम लोगों को परेशान करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है। असामाजिक तत्वों को चेताया की ऐसा किया तो खेर नहीं।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह व्दारा निर्देशित किया गया है जो कि आज दिनांक 09.09.24 को सूचना मिली कि अम्बेडकर पार्क के सामने फतेहपुर शिवपुरी के पास कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे है जो तत्काल ही पुलिस टीम द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी 1. राजकुमार पुत्र हरीशंकर धाकड उम्र 40 साल नि0 फतेहपुर 2. ईसुक पुत्र गुलाब खांन उम्र 35 साल नि० लालमाटी शिवपुरी 3. सद्दाम पुत्र महबूबू खांन उम्र 28 साल नि0 कमलागंज 4. शाहरुख पुत्र अजीज खांन उम्र 28 साल नि० कमलागंज 5. गोलू पुत्र कैलाश चंदेल उम्र 30 साल नि0 शांतिनगर शिवपुरी के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त सभी व्यक्तियों को तत्त्काल ही कमशः इस्त.क. 131/24, 132/24, 133/24, 134/24, 135/24, धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
सभी आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिसव्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहों पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 152 जयकिशन राणा, प्र0आर0 548 दीपचंद जाटव, आर) भोला राजावत, आर) अजीत राजावत, आर० अजय यादव, आर0 देवेन्द्र रावत, प्र०आर० बीरबल, आर० मुकेश, आर0 राजवीर, आर0 रिंकेश घाकडकी विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें