शिवपुरी। नवदुर्गा महोत्सव इस बार 3 अक्टूबर से शुरू होंगे लोग इसकी व्यापक तैयारियों में जुट गए हैं, जागरण, भजन आदि की तैयारियां तो की ही जा रही हैं साथ ही नगर के युवा एक विशाल गरबा नाईट रास महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। शहर के ख्यातिनाम पीएस रेजीडेंसी होटल में "ढोलीदा गरबा नाईट रास" का आयोजन "श्री श्याम इवेंट्स" के बैनरतले 5 अक्टूबर को होने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक रेनू भरत अग्रवाल, अजय राज सक्सेना, अंकित सक्सेना, आयुष सक्सेना, सुभाषनी आचार्य हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें