शिवपुरी। जेसीआई इंडिया हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है अपना जेसी वीक। इस वर्ष ये जेसीआई वीक है बहुत स्पेशल क्योकि जेसीआई इंडिया को हो चुके है पूरे 75 वर्ष और ये जेसीआई वीक है डायमंड वीक ऑफ़ थे ईयर । जेसीआई इंडिया का जेसीआई वीक 9 सितंबर से शुरू हुआ और 15 सितंबर तक चलेगा जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स भी मना रहा है जेसीआई वीक। आज दिनांक 14 सितंबर को जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने मनाया डे 6 जो की है नेटवर्किंग विथ थे क्वीन जिसके तहत जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने एक टॉक शो ऑर्गनाइज़ किया शहर की प्रसिद्ध सोशल वर्कर एंड एक्टिविस्ट श्रीमती किरण उप्पल एवं श्रीमती आरती जैन जी के साथ। और इसके साथ ही जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के सदस्यों ने डिप्टी रेंजर श्रीमती कृष्णा आचार्य जी का भी उनकी सेवाओं के लिए किया सम्मान। इस सेलिब्रेशन के दौरान अध्याय अध्यक्ष जेसी एडवोकेट वैष्णवी पाराशर सचिव जेसी अंकित सक्सेना, मेंटर जेसी अणु मित्तल पैट्रन जेसी किरण उप्पल, जेसीआई वीक कन्वेनर जेसी ग्राशा गुप्ता जेसी सुभाषिणी आचार्य , प्रोग्राम कॉर्डिनेटर जेसी भव्यांश श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें