
#धमाका न्यूज़ : भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र शिवपुरी पर 8 फ़ीट लम्बा मगरमच्छ निकला, ह्ड़कंप
शिवपुरी। शहर स्थित भेड़ फार्म पडोरा पर मगरमच्छ देख लोग डर गए।, पशु चिकित्सा विभाग के स्थानीय ए . बी. रोड होटल उदय विलास के सामने स्थित भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र शिवपुरी पर बुधवार रात को 8 फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया। भेड़ फार्म के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी ने रात 8 बजे टहलते समय उसको देखा। जहां मगरमच्छ निकला है उसी ठीक पास में भदावरी भैंस का फार्म है जिसमे लगभग दो दर्जन भेस रहती है साथ ही रात्रिकालीन चौकीदार भी वही रहता है।अच्छी बात ये रही कि समय रहते उन्होने रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मगरमच्छ के पहली बार इस तरह से नजर आने पर वहा निवासरत कर्मचारी और उनके परिवार काफी भयभीत हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें