पहला 63 वर्ष पूर्व इस विद्यालय की नींव रखने एवं बच्चों की नींव बनाने वाली पुण्यात्मा स्व. शमां छिब्बर जी की स्मृति में स्व. शमां छिब्बर (1932-2016) की 92 वी जयंती एवं हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीमति शमा छिब्बर स्मृति सम्मान समारोह 13 सितम्बर 2024 को शाम 5 बजे से आयोजित होने जा रहा है।
ये होंगे कार्यक्रम के आकर्षण
इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा देश की नवोदित ओजस्वी कवयित्री सुश्री मनु वैशाली अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा यादव (अध्यक्ष जिला पंचायत शिवपुरी), विशिष्ट अतिथि श्री समर सिंह राठौड़ जी (जिला शिक्षा अधिकारी) होंगे जबकि अध्यक्षता डॉ. राकेश सिंघई जी DIRECTOR UIT RGPV (सतनवाड़ा शिवपुरी) करेंगे। कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण बाल शिक्षा निकेतन उ.मा. विद्यालय (छिब्बर स्कूल) गांधी कॉलोनी शिवपुरी में शाम 5 बजे से आरम्भ होगा। श्रीमती बिंदु छिब्बर डायरेक्टर, पवन उपाध्याय प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार शिवपुरी ने आमंत्रित जनों से समारोह में शामिल होने की अपील की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें