शिवपुरी। जिले के प्रतिष्ठित बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (छिब्बर स्कूल ) में श्रीमती शमा छिब्बर की 92 वी जयंती एवं हिंदी दिवस पर इस वर्ष कुछ नये रंग बिखरे. हमारी अपनी मनु वैशाली जो कम समय में राष्ट्रीय मंच केसबसे बड़े कलाकारों में शामिल हैँ उन्हें विद्यालय की ओर से सम्मानित कर शमा छिब्बर स्मृति सम्मान पुरस्कार दिया गया. वैशाली ने अपने बहुचर्चित 'मोहिनी' 'गांव में क्या रखा है' के अलावा कृष्ण बलदाऊ के नवगीत पर तालियां बटोरी.
उत्कृष्ट सेवा कार्य कर जिले भर में heartfulness ध्यान का अलख जगाने वाली सुश्री जया शर्मा को भी यह सम्मान दिया गया. जया जी अपनी टीम के साथ पिछले कुछ वर्षों में हर संस्थान, हर विभाग के बच्चों, बड़ों, अधिकारियों, महिलाओं की संस्थाओं में निःस्वार्थ भाव से जुड़कर अधिक से अधिक जीवन ध्यान के माध्यम से बेहतर करती आ रही हैं. साथ ही शिवपुरी के विख्यात गणित शिक्षक जो विद्यालय के ही नहिं अपितु शहर भर के छात्रों को विगत वर्षों में पढ़ा चुके हैं एवं आज भी श्री मधुसूदन चौबे सर के साथ निःशुल्क सेवायें गरीब बच्चों को दे रहे माधव शरण द्विवेदी सर को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि RGPV सतनवाडा के Dean डॉ राकेश सिंघइ ने कहा chhibber छिब्बर मैडम की विशाल शख्सियत को देख अभिभूत हूं और मनु वैशाली की अद्भुत प्रतिभा से स्तब्ध. वैशाली से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपनी हिंदी भाषा का गौरव और उसमें प्रवीणता ही आत्मविश्वास और सफलता की कुंजी है.
मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत, ने श्रीमती छिब्बर की इस सेवाभाव से विद्यालय में अपनेपन का अनुभव किया एवं मनु की ओजस्वी कविता में महिला और गांव की झलक का विशेष आनंद लिया.
शिवपुरी शहर के शिक्षकों के शिक्षक कई दशकों से सावरकर पार्क में निःशुल्क कक्षाएँ लगाकरहज़ारों छात्रों को सफलता दिलाने वाले चौबे सर ने भी इस अवसर पर आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में पत्रकार अतुल गौड़ एवं सौरभ भार्गव ने भी संस्मरण साझा किए. ईशान भार्गव एवंअमन त्रिवेदी ने सुंदर भजन '
पूर्व छात्र जतिन गोयल ने स्वर्गीय छिब्बर मैडम का portrait बनाया जिसका अनावरण उसके ऊपर अतिथियों द्वारा संदेश लिखने के उपरांत किया गया.
स्वागत संचालिका बिंदु छिब्बर तथा आभार प्राचार्य पवन उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन CM अवस्थी द्वारा किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें