(देखिये video )
बता दें की शुक्रवार की रात ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता कोलारस में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान मूंगफली दाने से भरे ट्रक को रोका। ट्रक शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी टैक्स का अनुज्ञा पत्र नहीं था। जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी काले कलर की थार जीप में सवार होकर कुछ लोग आए। उन्होंने कपड़ों में बांधकर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
टीम के सदस्य बचने के लिए यहां-वहां भागने लगे। इसी बीच मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा एक ढाबे की तरफ बचने भागे लेकिन हमलावरों ने उन्हें घेरकर जमकर मारपीट की फिर थार सवार लोग मारपीट के बाद ट्रक को अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है की मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। घायल एएसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादौन पहुंच गए। एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल एएसआई विकास शर्मा ने बताया कि उन्हें ग्वालियर डीएस से चेकिंग के लिए भेजा गया था। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया था। उसने मारपीट की है।
खाद्य माफिया टेक्स चोरी में जुटा
बता दें की शिवपुरी जिले में एक सप्ताह के अंदर तीन से अधिक मामले ट्रक टैक्स चोरी कर माल ले जाने के सामने आ चुके है, जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार के निर्देश पर sdm उमेश कोरब ने ट्रक जब्त किये हैं. जिससे साफ है की रात के अँधेरे में कुछ व्यवसाई टैक्स और राजस्व की चोरी कर माल इधर से उधर करने जुटा है इसी के चलते बीती रात ज़ब उड़न दस्ते ने ट्रक पकड़ा तो ट्रक के आगे पीछे चल रहे माफिया ने दस्ते के asi पर जानलेवा हमला कर दिया इससे साफ है की किस कदर गुंडागर्दी की दम पर टैक्स चोरी और सीना जोरी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें