शिवपुरी। ये बात एक साल से अधिक पुरानी है ज़ब गोपाल भट्ट अस्पताल में भर्ती थे. जिनका हीमोग्लोबिन निम्न स्तर पर पहुंच गया था. परिवार में कोई न होने से अस्पताल से सीधे अपना घर आश्रम व्हीलचेयर पर आये थे. शरीर पर सूजन थी.मानसिक स्तिथि भी ठीक नहीं थी लेकिन आश्रम की सेवा चिकित्सा से प्रभुजी पूर्ण स्वस्थ हो गए.कल दिनांक 8 सितम्बर को मानपुर पिछोर निवासी उनके परिचित उन्हें घर ले गए. अपना घर आश्रम उनके पूर्ण स्वस्थ रहने की कामना करता है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें