शिवपुरी। जेसीआई इंडिया हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है अपना जेसी वीक । इस वर्ष ये जेसीआई वीक है बहुत स्पेशल क्योकि जेसीआई इंडिया को हो चुके है पूरे 75 वर्ष और ये जेसीआई वीक है डायमंड वीक ऑफ़ जेसीआई। जेसीआई इंडिया का जेसीआई वीक 9 सितंबर से शुरू हो कर 15 सितंबर तक चला।
जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने भी बड़े धूम धाम के साथ मनाया है जेसीआई वीक। आज दिनांक 15 सितंबर को जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने मनाया डे 7 ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ जिसके तहत जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स ने सुंदरकांड का आयोजन “कमला गंज के राजा” के पंडाल मेंकिया जिसमें मुख्य अथिथि के रूप में शिवपुरी नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा जी ने उपस्थित हो कर प्रोग्राम की शोभा बढ़ायी। इसके साथ ही जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष जेसी एड॰ वैष्णवी पाराशर एवं सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष जी का भेंट देकर किया आभार व्यक्त एवं रॉयल्स की टीम ने कमलेश्वर महादेव समिति, कमला गंज के सदस्य कृष्ण राठौर एवं उनके परिवार की जेसीआई वीक के ग्रैंड सेलिब्रेशन में सहायता के लिए भेंट दे कर किया आभार व्यक्त, इसी के साथ अधिवक्ता परिषद शिवपुरी इकाई के महामंत्री एड॰ विवेक जैन जी का भी आभार व्यक्त किया अंतः अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर ने अपने सदस्यों को भी भेंट दे किया आभार व्यक्त। इस सेलिब्रेशन के दौरान अध्याय अध्यक्ष जेसी एडवोकेट वैष्णवी पाराशर एवं उनका परिवार, सचिव जेसी अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष जेसी एड॰ अंकुर चतुर्वेदी, जेसीआई वीक कन्वेनर जेसी ग्राशा गुप्ता जेसी सुभाषिणी आचार्य , जेसी एड॰ ऐरिश ख़ान, जेसी एड॰ विमल वर्मा,जेसी एड॰ दीपेश दूबे, जेसी भव्यंश श्रीवास्तव, जेसी पीयूष पाराशर, जेसी अमन पाराशर, एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें