शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन सतनवाडा इलाके में ख्यातिनाम खेरे वाले हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर पर रहने वाले महंत मोहसन दास की शुक्रवार कुछ देर पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उन्हें एक बड़े ट्रॉले के चालक ने अपना शिकार बना डाला. दरअसल फोरलेन पर शिवपुरी जाने वाले साइड पर मंदिर के ठीक सामने एक पुलिया है. इस पुलिया पर उक्त बाबा मोहनदास ने अपनी झोपडी बनाई हुई थी जिसमें बाबा हरदिन दूध संग्रहित करने सुबह आ जाते थे ये दूध उन्हें मंदिर में आस्थावान कई दूधिये निशुल्क देते थे जिससे मंदिर पर रहने वाले सभी महंत ओर स्टाफ के साथ आगतुक अतिथि चाय आदि के लिए इस्तेमाल करते थे. उनकी झोपडी पुलिया पर सड़क के निचले हिस्से में बनी थी आज ज़ब उक्त बाबा दूध संग्रहित करने इसी स्थान पर मौजूद थे तभी ग्वालियर से शिबपुरी जा रहे एक ट्रॉले ने अनियंत्रित होकर झोपडी को चपेट में ले लिया इसमें बाबा मौजूद थे जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बाद में सतनवाडा थानापुलिस मोके पर पहुंची ओर ट्रोला सहित चालक को कब्जे में ले लिया. इस दुखद हादसे को लेकर मंदिर के अन्य महंत दुखी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें