शिवपुरी। अतिवर्षा पीड़ित किसानों का सर्वे कर मुआवजा देने कांग्रेस ने आज दिनांक 30.9.2024 को ज्ञापन दिया। जिला कांग्रेस शिवपुरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा। जिला कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 30.9.2024 को जिलाधिकारी शिवपुरी श्री रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्हें याद दिलाया गया दिनांक 20.9.2024 को भी जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन क्रमांक 304 के माध्यम से मांग की थी कि जिले में किसान भाईयों की अतिवर्षा से जो फसलें खराब हो चुकी हैं उन फसलों का सर्वे अनुसार और शासन के नियम अनुसार किसानों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा दिया जाए। जिला कांग्रेस के महासचिव महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि किसानों की जो फसलें बर्बाद हुई हैं उनमें फसलों में मक्का,मूंगफली सोयाबीन इत्यादि फसलों का मुआवजा सर्वे अनुसार और शासन के नियम अनुसार शीघ्र दिया जाए ताकि दुखी पीड़ित किसानों को राहत मिल सके। आज दोबारा यह ज्ञापन जिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिया और कुछ गांव भी अंकित किए हैं इसके अलावा भी जिन ग्रामों में अति वृष्टि से फसलें खराब हो चुकी हैं उन गावों में तुरंत प्रभाव से सर्वे कराए जाएं साथ में जो सिंचाई विभाग के तालाब हैं उन में भी अधिक पानी के भराव से उनकी बेस्ट बियर से निकलने वाले पानी से भी फसलें अधिक खराब हो चुकी हैं उनका भी मुआवजा दिया जाए साथ में प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग और की यदि किसान की फसल मौके पर खसरे में जो अंकित है वहां नहीं है उनको भी मुआवजा दिया जाए जिलाधीश ने आश्वासन दिया कि यह अधिकार मैंने तहसीलदार को दे दिए हैं। चौहान ने कहा कि क्या वह खसरे में इस फसल को अंकित कर सकती है जो मौका पर मिली है उनका भी मुआवजा दिया जाएगा जिला अध्यक्ष श्री विजय चौहान ने जिला कलेक्टर को याद दिलाया कि दिनांक 20.9.2024 को भी ज्ञापन क्रमांक 304 के माध्यम से दिया था उस पर भी शीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करें।
आज ज्ञापन देते समय जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, किसान नेता भरत सिंह रावत, महासचिव महेश शर्मा, साहब सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह राजपूत करैरा से किसान नेता गजेंद्र सिंह गुर्जर आदि उपिस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें