Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : कलेक्ट्रेट में हुई नार्कोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं के रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये बैठक

सोमवार, 30 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नार्कोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं का रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये आज दिनांक 30-09-2024 को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई।
गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश एवं कार्यालय क्षेत्रीय निदेशक स्वापक नियंत्रण ब्यूरी इकाई इंदौर के पत्र के परिपालन में नार्कोटिक्स कोडर्डीनेशन कमेठी (NCORD) की बैठक आयोजित की गई जिसमें नार्कोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं का रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये चर्चा की गई। उक्त बैठक डॉ. संजय ऋषिश्वर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलेक्टर के संयुक्त प्रयासों से आयोजित की गई। कलेक्टर ने सभी सदस्यों से चर्चा कर  नशा मुक्ति के तहत नशा करने वालो को इसके विरोध में ज्यादा ज्यादा से जागरूक किये जाने पर बल दिया। कलेक्टर  द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक को स्कूलों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग विरोधी जागरुकता को बढ़ावा कैसे दिया जावे इसके बारे में निर्देश दिये। सदस्य सचिव श्री अमन सिंह राठौड पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा छात्रावास एवं पुर्नवास केन्द्र तथा नशा मुक्ति केन्द्रों की सतत निगरानी के बारे में बताया उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों पर पुलिस सादा बर्दी में औचक निरीक्षण करती है एवं नशीली दवाओं के वितरण एवं सेवन करने वालो पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है। जिले में अफीम, भांग आदि फसल की अवैध खेती की निगरानी पर भी उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिये गये। जिला आबकारी अधिकारी श्री संजय गुप्ता द्वारा किशोर वय में लडको एवं लड़कियों में बढ़ती नशीली दवाओं के सेवन के लक्षण का विस्तृत विवरण दिया गया एवं पेरेन्टल और पर्सनल काउंसलिंग द्वारा इसके निवारण संबंधी जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से सदस्य के रूप में उपस्थित प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ. आशीष व्यास ने बताया कि निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जा रही है इसके लिये एन.आर.टी दो मि.या.एन.आर.टी चार मि.ग्राम की दवा स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करा दी गई है। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर तनु गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने एस.पी.राठौड़ को सतनवाडा क्षेत्र में छात्रावास के निकट शराब की दुकान हटाने हेतु निवेदन किया गया।
उपरोक्त बैठक कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रतिमाह आयोजित किये जाने हेतु सभी उपस्थिति सदस्यों को सूचित किया गया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129