Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : "वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, साढ़े तीन घंटे ख़डी रहीं शताब्दी सहित अन्य ट्रेन, मालगाडी ने रखा लूप लाइन पर तब क्लियर हुआ ट्रेक

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Etawah Vande Bharat express injan fail : देहली से वाराणसी Delhi to Varanasi जा रही वंदे भारत का इंजन इटावा पर हुआ फेल, ठप हो गया ट्रैक, मालगाड़ी ने वन्दे भारत को लूप लाइन पर खड़ा किया तब शताब्दी सहित अन्य गाड़ियां क्रॉस हो सकी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में खराबी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने ट्रेन का एसी बंद हो जाने पर भी हंगामा खड़ा कर दिया। यात्रियों को आनंद विहार सहित अन्य ट्रेनों से कानपुर सेंट्रल भेजा गया। इटावा से करीब 20 किलोमीटर दूर भरथना और साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह नई दिल्ली से वाराणसी जा रही हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या-22426 के पैंटो में खराबी आ गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से इंजन फेल हो गया। इस कारण ट्रेन करीब सवा तीन घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12:28 मिनट तक डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। हाई स्पीड ट्रेन के खड़े हो जाने की सूचना पर पहुंचे इंजीनियर व टेक्नीशियनों की तमाम कोशिशों के बाद भी इंजन में आई खराबी को ठीक नहीं किया जा सका। बाद में मालगाड़ी के इंजन से हाईस्पीड ट्रेन को खींचकर भरथना स्टेशन की लूप लाइन पर पहुंचाया गया। इस दौरान आनंद विहार से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत भी भरथना स्टेशन पर खड़ी रही। शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों को इटावा, जसवंतनगर स्टेशनों पर रोका गया। यह सभी ट्रेनें दो से तीन घंटे खड़ी रहीं। उधर, ट्रेन का एसी बंद हो जाने से गर्मी से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में यात्रियों को आनंद विहार-अयोध्या वंदेभारत, पीछे से आ रही दिल्ली-लखनऊ शताब्दी और आनंद विहार समर स्पेशल से कानपुर सेंट्रल भेजा गया। सेंट्रल से स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को वाराणसी पहुंचाया गया। ट्रेन में भाजपा की प्रदेश इकाई की महिला अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य समेत कई नेता भी थे। 
ये बोले अधिकारी
पैंटो में आई खामी के कारण इंजन को बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पा रही थी। इसके रैक को ठीक करने के लिए दिल्ली भेजा गया है। 
अमित सिंह, पीआरओ, इलाहाबाद मंडल
#Etawah #VandeBharatExpress #Delhi #Varanasi #VandeBharat #IndianRailways #dhamakanews










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129