शिवपुरी। जिंदगी जिंदादिली का नाम है और अगर दोस्त मिल जाएँ तो चार चाँद लग जाते हैं. रविवार को शहर क़े ख्यातिनाम एडवोकेट गजेंद्र सिंह यादव का जन्मदिन था, सुबह से सेलिब्रेशन शुरू हुआ तो रात तक जारी रहा। शाम को उनके घर पुराने दोस्त जा पहुंचे बस फिर क्या था, बधाईया देने का सिलसिला चल निकला, साथ ही गीत संगीत भी हुआ. इस अवसर पर जो दोस्त मौजूद थे उनमें राजू गौर देवेंद्र शर्मा अजय भदोरिया डिंपल मनीष मंगल मूर्ति हीतेश भसीन आदित्य चौहान संजीव बिलगैया एडवोकेट आदर्श यादव उपेंद्र यादव रवि गुप्ता अनिल रजक पूर्व पार्षद सुरेंद्र रजक मयंक गर्ग आदिल अफगानी एवं शहर के अन्य लोग भी मौजूद थे। धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला की और से भी उन्हें बधाई जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें