ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन का मुख्य प्रवेश मार्ग वाहन और यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया हैं। शनिवार को कंपनी ने डिपार्चर लॉबी बनाने के लिए स्टेशन का मुख्यद्वार भी बंद कर दिया है।
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए चल रहे काम को तेज रफ्तार देने के लिए केपीसी इंफ्रा कंपनी ने डाक घर से एंट्री मार्ग को बंद कर दिया है। अब यात्री और वाहनों को आईसीएच बिल्डिंग एवं डाकघर के पास से बने रोड से स्टेशन पर पहुंचना होगा। उक्त एंट्री रोड मार्च 2025 तक बंद रखने की बात कही गई है। हालांकि जिस तरह से कंपनी के कार्य की धीमी रफ्तार चल रही है। उसके हिसाब से अवधि बढ़ सकती है। रेलवे ने 500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की केपीसी कंपनी को जिम्मेदारी दी है। यह काम दिसंबर 2024 तक पूरा करना है। वर्तमान में कार्य को देखते हुए कार्य की अवधि को भी बढ़ाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें स्टेशन पर पहुंचने से लेकर ट्रेन में सवार होने तक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें