#धमाका_बड़ी_खबर: लोगों की अपेक्षा है की हवाई पट्टी इलाके में मौजूद तेंदुए का रेस्क्यू किया जाए और माधव नेशनल पार्क के भीतरी इलाके में ले जाकर छोड़ा जाए लेकिन वन अधिकारियों ने सिर्फ एडवाइजरी जारी कर की इति श्री
शिवपुरी। नगर की शिवपुरी झांसी रोड स्थित हवाई पट्टी इलाके से लेकर करबला, नॉन कोलू पुलिया, बाजा घर क्षेत्र में इन दिनों तेंदुआ देखा जा रहा है। जिससे आमजन के लिए ये इलाका कुछ असुरक्षित जान पड़ रहा है। लोगों की अपेक्षा है की हवाई पट्टी इलाके में मौजूद इस तेंदुए का रेस्क्यू किया जाए और माधव नेशनल पार्क के भीतरी इलाके में ले जाकर छोड़ा जाए लेकिन स्थानीय वन अधिकारियों ने जान माल की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू करने के स्थान पर सिर्फ एडवाइजरी जारी कर दी है। (ये जारी की एडवाइजरी)
वन विभाग ने एडवाइजरी जारी की हैं कि सावधान रहो, सुरक्षित रहो...जिसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना हैं की हम लोग खुद सुरक्षित रहेंगे तो वन विभाग की क्या आवश्यकता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें