शिवपुरी। शिवपुरी जिले की करीब 20 लाख आबादी को लेकर स्वास्थ्य के प्रति चिंता रखते हुए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में एक कार्डियोलॉजिस्ट की मांग के संबंध में बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेंद्र यादव एवं पत्रकार राम यादव द्वारा भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात की। उन्हें एक मांग पत्र सोपा। इस मांग पत्र में मुख्य रूप से शिवपुरी जिले में आये दिन होने वाली हृदय रोग की घटनाओं को देखते हुए अति शीघ्र एक कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक की मांग की गई है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल द्वारा मप्र स्वास्थ्य आयुक्त को कॉल कर मामले से अवगत कराया गया और अतिशीघ्र जिला मुख्यालय शिवपुरी स्थित मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी सीएम के इस आश्वाशन के प्रति संपूर्ण शिवपुरी जिले की ओर से उपेंद्र यादव राम यादव एवं शिवा पाराशर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। यहां उन्होंने बताया कि किस प्रकार से शिवपुरी जिले की 20 लाख आबादी में कई हृदय रोग की घटनाओं के कारण मरीज ग्वालियर तक नहीं पहुंच पाता है समय उसकी मौत हो जाती है। ऐसे में इन घटनाओं को रोकने के लिए एक कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सा की आवश्यकता है।
न्यूरो सर्जन की भी जरुरत
मेडिकल कॉलेज होने के बाद भी दुर्घटना में घायल न्यूरो मरीज, ह्रदय के मरीजों को ग्वालियर रेफर किया जाता हैं. ढाई घंटे की दुरी के चलते मरीज दम तोड़ देते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें