शिवपुरी। शहर क़े ख्यातिनाम गीता पब्लिक स्कूल क़े शिक्षाविद दिलीप शिधोरे का शनिवार को जन्मदिन था। इस अवसर को खास बनाने क़े लिए उनकी पत्नी दर्शिता शिधोरे ने जिला अस्पताल जाकर किसी जरुरतमंद क़े लिए रक्तदान किया और दिलीप को रक्तदान का तोहफा दिया। बता दें की दर्शिता अपने खुद क़े जन्मदिन पर भी रक्तदान करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें