Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका धर्म : साम्प्रदायिक एकता और सदभाव की नगरी शिवपुरी में ईद मिलादुन्नबी के मोके पर नगर में निकली शानदार रैली, प्रेरक संदेश लिखी तख्तीयां बनी सराहना की वायस

सोमवार, 16 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। साम्प्रदायिक एकता और सदभाव की नगरी शिवपुरी ने अपनी सदियों पुरानी मिसाल कायम रखते हुए धार्मिक कार्यक्रम शन्तिपूर्वक आयोजित करना जारी रखा हुआ है। सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मोके पर नगर में निकली रैली शानदार ढंग से आयोजित हुई। जानकारी देते हुए जानेमाने शिक्षाविद और साहित्यकार अख़लाख़ खान ने बताया कि "व्यापार और कारोबार में अपना माल झूठी कसम खाकर मत बेचो, नशा मत करो, नशा सारी बुराइयों की जड़ है, पराई स्त्री को देखकर अपनी नजरें नीची करले, अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करें चाहे वह किसी भी धर्म जाति संप्रदाय का हो, ये वो कोटेशन हैं जिन्हे ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाली गई रैली में युवा अपने हाथों में तख्तियां लेकर जन जन तक पहुंचा रहे थे। रैली का असल मकसद भी सद्भाव कायम रखना रहा। पैगंबर मोहम्मद साहब के उसूलों और शिक्षा के अध्ययन से पता चलता है कि मानव जाति की भलाई के लिए ज्ञान हासिल करो, ब्रम्हांड को जाने, पर्यावरण को साफ स्वच्छ रखें। रैली के सदर विक्की पठान ने सभी को बारह बफात के जुलूस को कामयाब बनाने के लिए मुबारकबाद दी और शुक्रिया अदा किया। शहर काजी वालीउद्दीन सिद्दीकी , इरशाद पठान, एडवोकेट अरशद अली खान, खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। पुरानी शिवपुरी में राहुल रामजी व्यास ने जुलूस का भव्य स्वागत किया। अखलाक खान, आजाद खान आदिल बॉबी एवं अहले पठान खानदान ने दिल्ली इस्तकबाल किया। स्थान स्थान पर मुस्लिम समुदाय के साथ सभी धर्म के लोगों ने रैली का इस्तकबाल किया तथा रैली में तख्तियां पर लिखे संदेशों की दिलखोलकर तारीफ की। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129