शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने मूक बधिर अंध छात्रावास में जाकर ‘अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ मनाया जिसके अंतर्गत क्लब की मेंबर डॉ. उर्वशी राजपूत जो एक स्पेशल एजुकेटर भी हैं, ने छात्रावास के बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में वार्तालाप किया उनके साथ वार्तालाप करके सभी स्पेशल बच्चे अत्यधिक प्रसन्न हुए, क्लब की सदस्यों ने छात्रावास की इंचार्ज संगीता चौहान से बच्चों की आवश्यकताएं मालूम की, क्लब उन आवश्यकताओं को पूरी करने का प्रयत्न करेगा । क्लब की ओर से बच्चों को फ्रूट्स वितरित किए गए।छात्रावास में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला शिवपुरी की ओर से भीएक कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में डॉ. उर्वशी राजपूत ने अतिथि गण के वक्तव्य को दिव्यांग बच्चों को अपनी भाषा में समझाया, डॉ. उर्वशी ने पदाधिकारीयों से शिवपुरी शहर में स्पेशल बच्चों के लिए स्पेशल स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा जिसे पदाधिकारियों ने संज्ञान में लिया।इस अवसर पर डॉ उर्वशी राजपूत के साथ इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़, भारती जैन और दीप्ति त्रिवेदी उपस्थित थीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें