Shivpuri शिवपुरी। शहर के ग्वालियर बायपास स्थित न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी कंप्यूटर व्यवसाई सन्नी गुप्ता की होनहार सुपुत्री दिशिता (दृष्टि) गुप्ता ने इस वर्ष भी अपने हाथों से ने सिर्फ भगवान श्री गणेश जी की सुंदर प्रतिमा बनाई है बल्कि उन्हें आकर्षक पांडाल तैयार कर विराजित किया है। बता दें कि दिशिता गुप्ता पिछले सात आठ वर्षो से अपने हाथों से गणेश जी की मिट्टी की इकोफ्रेंडली सुंदर प्रतिमा बनाती आ रही है। मूर्ति बनाने में उसका छोटा भाई देव गुप्ता एवं उसकी मां सुनीता गुप्ता पूरा सहयोग करते हैं।(देखिए इस तरह तैयार हुए भगवान गणेश)
दिशिता द्वारा गणेश जी को विराजमान करने के लिए बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक गणेश मंडप तैयार किया गया है जिसमें
कई प्रकार की लाइटों एवं श्रृंगार डेकोरेशन सामग्री का प्रयोग किया गया है। गणेश प्रतिमा एवं गणेश जी के सिंहासन एवं मंडप को बनाने में दिशिता पिछले 10 दिन से बहुत मेहनत कर रही थी तब जाकर उसकी मेहनत सफल हुई है और बहुत सुंदर सिंहासन एवं सुंदर प्रतिमा तैयार हुई है। अब पूरे मनोयोग से भगवान गणेश जी कीआराधना का दौर शुरू हो गया हैं। धमाका के एडिटर इन चीफविपिन शुक्ला ने बिटिया की इस अनूठी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कई प्रकार की लाइटों एवं श्रृंगार डेकोरेशन सामग्री का प्रयोग किया गया है। गणेश प्रतिमा एवं गणेश जी के सिंहासन एवं मंडप को बनाने में दिशिता पिछले 10 दिन से बहुत मेहनत कर रही थी तब जाकर उसकी मेहनत सफल हुई है और बहुत सुंदर सिंहासन एवं सुंदर प्रतिमा तैयार हुई है। अब पूरे मनोयोग से भगवान गणेश जी कीआराधना का दौर शुरू हो गया हैं। धमाका के एडिटर इन चीफविपिन शुक्ला ने बिटिया की इस अनूठी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें