
#धमाका न्यूज़ : इनरव्हील क्लब ऑफ़ शिवपुरी प्राइड की प्रतियोगिता में बच्चोँ की हुई चम्मच, बोरा रेस तो महिलाओं की कुर्सी रेस
शिवपुरी। इनरव्हील क्लब ऑफ़ शिवपुरी प्राइड ने बच्चोँ, महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें चेयर रेस में महिलाओं ने उत्साहपूर्वकभाग लिया जबकि चम्मच रेस देखते ही बनी। बच्चोँ ने चम्मच में रखे नीबू को गिरने से बचानेकी भरपूर कोशिश की, कुलमिलाकर प्रतिस्पर्धा देखते ही बनी। इसी तरह बोरा रेस भी जन आकर्षण का केंद्र बनी।ये नजारा इनरव्हील क्लब ऑफ़ शिवपुरी प्राइड की ओर से गणेश उत्सव पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बच्चों की तथा महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में दिखाई दिया। कार्यक्रम के अंत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी और नपा की वार्ड मेंबर, नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा तथा इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ ने समस्त विजेताओं को पुरस्कार दिए। जिसमें इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड का इनरव्हील का लोगो बना मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कॉलोनी के समस्त बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी के बीच अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें