शिक्षकों के सम्मान समारोह में यह उदबोधन यूटीआई आरजीपीव्ही इंजीनियरिंग कॉलेज सतनवाड़ा के डायेक्टर राकेश सिंघई ने दिया।
गुरू वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के तहत आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनबाड़ा के यूटीआई आरजीपीव्ही कॉलेज परिसर में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के तहत आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को डॉ सिंघई मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 
डायरेक्टर सहित 26 शिक्षकों एवं 3 छात्रों को उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं सचिव संदीप जैन सहित समस्त टीम द्वारा यूटीआई आरजीपीव्ही के डायरेक्टर डॉ सिंघई सहित 26 शिक्षकों एवं 3 छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
शाखा अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने शिक्षकों को सराहा
इस दौरान शाखा अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और शिक्षकों के महत्वपूर्ण कार्य को सराहा। उन्होंने कहा की देश का भविष्य युवाओं के हाथों में हैं और इन युवाओं की प्रतिभा को परखकर उन्हें शिक्षित और काबिल बनाने का कार्य शिक्षक ही करते हैं, हम उन्हें आज के इस खास अवसर पर प्रणाम करते हैं।
आयोजन भारतीय परंपरा अनुसार, रोली चंदन तिलक के साथ
इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय परंपरा अनुसार किया गया जिसमें सभी शिक्षकों का रोली चंदन तिलक व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। 
मंच संचालन अक्षत बंसल ने किया
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अक्षत बंसल डायरेक्टर नालंदा अकादमी राजेश्वरी रोड शिवपुरी ने किया। आभार शाखा सचिव संदीप जैन द्वारा व्यक्त किया गया। 
भारत की पहली सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब का किया अवलोकन
अंत में प्रबंधन द्वारा शाखा के सभी सदस्यों को भारत की पहली सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब का अवलोकन कराया गया। 
ये सभी रहे मौजूद
इस अवसर पर सम्मान समारोह में शाखा अध्यक्ष सीए सत्य प्रकाश अग्रवाल, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष निशित गोयल, कार्यक्रम समन्वयक अक्षत रानू बंसल, सीए विजय गुप्ता, आनंद गुप्ता, पंकज जैन, अतुल जैन, आकाश गुप्ता, आयुष गोयल, गोविंद सिंह सेंगर, वीरेंद्र डांगी, अर्पित बंसल, सीए हर्षित बंसल एवं रचित गर्ग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें