शिवपुरी। कोई भी पिता अपनी बेटी के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। जो बन पड़ता हैं जरूर करते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ शिवपुरी में जब कुमारी वर्षा कुशवाह के जन्मदिन के उपलक्ष में शहर के फोटोग्राफर सुनील कुशवाह ने जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंचकर रक्तदान किया। सुनील अपनी बेटी के जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए हर साल रक्तदान करते हैं। इसी के चलते उन्होंने रविवार को अपनी बेटी वर्षा कुशवाह के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये लगातार तीसरी बार रक्तदान किया। सुनील कुशवाह कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने से सुकून मिलता है। सुनील का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, जो बहुत आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता, ऐसे में उनकी ये पहल अनुकरणीय हैं। सभी जानते हैं की किसी का जीवन बचाने के लिये रक्तदान करना जरुरी है और ये रक्तदान किसी खास दिन किया जाए तो कहना ही क्या। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह देने वाले को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है, इसलिये यह दोनों के लिये फायदेमंद है। यही सोचकर उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर हर साल रक्तदान करने का निर्णय लिया है। सुनील ने वरिष्ठ फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य धर्मेंद्र जोशी और विवेक श्रीवास्तव की मौजूदगी में रक्तदान किया। धमाका टीम की तरफ से बिटिया को जन्मदिन की और सुनील जी को रक्तदान करने की बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें