Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: शिक्षक भय मुक्त होकर कार्य करें: डीपीसी सिकरवार

बुधवार, 4 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। विकासखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा में एन ए एस नेशनल असिचमेन्ट सर्वे कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नरवर विकासखंड के 250 शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी जिले के डीपीसी दफा सिंह सिकरवार मुख्य उपस्थिति थे।
 उन्होंने उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई साधारण सर्वे कार्य नहीं है यह एक राष्ट्रीय सर्वे है शिक्षक इसको गंभीरता से ले यह सर्वे 2014, 2017, 2021 मैं भी हुआ है इसके तहत 34 वर्ष पुरानी शिक्षा नीति में कई तरह के बदलाव किए गए, उस समय जब सर्वे हुआ जब देश में हमारे प्रदेश की स्थिति पांचवें स्थान पर तथा हमारे जिले की स्थिति 21 वे स्थान पर थी उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे जिले की स्थिति चौथी या पांचवी स्थान पर टॉप 10 में होना चाहिए यह मेरे और आप सभी के लिए एक चैलेंज की बात है यह कार्य जब भी संभव हो पाएगा जब शिक्षक अपना कार्य पूरी निष्ठा और लगन और भय मुक्त होकर कार्य करेंगे।
 उन्होंने कहा कि एन ए एस का टाइम टेबल सभी विद्यालयों पर होना चाहिए इसकी परीक्षा 19 नवंबर को होनी है अभी विद्यालयों की सैंपलिंग नहीं की गई है की कहां परीक्षा आयोजित होगी उन्होंने कहा कि कक्षा 3 में ओ एमआर सीट आएगी जिसको भराने का अभ्यास शिक्षक बच्चों को अभी से शुरू कर दे ,कक्षा 6 और 9 में ओ एमआर शीट बच्चे खुद भरेंगे साथी जो बच्चा पांचवी कक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा 6 में पहुंच है उनसे चार और पांच के प्रश्न ही पूछे जाएंगे 
उन्होंने कहा कि पलक बालक और शिक्षक तीनों एक घटक है यदि यह तीनों घटक मिलकर कार्य करें तो निश्चित ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे उन्होंने स्कूल में होने वाली बालसभा के संबंध में कहा कि शनिवार को प्रत्येक विद्यालय में बाल सभा का आयोजन होना चाहिए जिसमें अंग्रेजी की मीनिंग, संस्कृत के श्लोक ,राष्ट्रीय गीत, एवं अनुशासन पर बातचीत होना चाहिए उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिला बहुत बड़ा क्षेत्र है मैं पहले पूरे क्षेत्र को समझ लूं जिससे कि मुझे कार्य करने में आसानी होगी उन्होंने कहा कि शिक्षक यह सुनिश्चित करें 6 से 14 वर्ष का कोई भी बालक अप्रवेशी ना रहे और कक्षा एक में पलकों से संपर्क कर उनके नाम विद्यालय में दर्ज कराना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालयों की रंगा पुताई विद्यालय कैंपस की साफ सफाई का ध्यान रखा जावे और वृक्षारोपण भी किया जावे
 उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले के नरवर में जवाहर नवोदय विद्यालय एक सौगात है उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि अपने विद्यालय से अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन नवोदय परीक्षा के लिए कराये जाए ताकि क्षेत्र के बच्चों को नवोदय विद्यालय का लाभ मिल सके सभी शिक्षक अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें यदि शिक्षक अपना कार्य ईमानदारी से करेगा तो निश्चित ही आने वाली पीढ़ी शिक्षित होगी अंत में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए हाई स्कूल नरोआ के प्रभारी राजीव श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय नया बिनेगा शिवानी जादौन एवं रावत सर को सम्मानित किया गया 
उक्त कार्यशाला को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी संबोधित किया गया उन्होंने कहा कि आज हमारे विद्यालय में इतने शिक्षक पधारे मैं सभी का धन्यवाद करता हूं मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है आप सभी यहां पधारे उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में 80 बच्चे सिलेक्ट किए जाते हैं जो आप ही के द्वारा तैयार कर हमारे यहां आते हैं आप सभी से मेरा अनुरोध है अधिक से अधिक बच्चों का नवोदय परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन कराये 
कार्यशाला में मुख्य रूप से नरवर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आकाश यादव ,एपीसी मुकेश पाठक, एपीसी करारे, बीआरसी प्रदीप अवस्थी संजय गौतम मनोज शर्मा उपस्थित रहे। संवाद मित्र  मनोज शर्मा नरवर।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129