Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: कोतवाली पुलिस ने घायल दोस्त परमसुख को मरने के लिये झाडी में फेकने वाले आरोपी अंशुल को किया गिरफ्तार, झाड़ी में मिली थी लाश

शनिवार, 7 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस द्वारा गैरइरादत हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया 8 दिन पूर्व अपने घायल दोस्त को मरने के लिये झाडी में फैक दिया था।
दिनांक 03.09.24 को फरियादी गोपाल आदिवासी निवासी पिपरौदा थाना मायापुर ने थाना पर रिपोर्ट किया कि उसका भाई परमसुख आदिवासी दिनांक 30.08.24 को घर से बिना बताये कही चला गया था जिसे तलाश करने पर नहीं मिला दिनांक 03.09.24 को को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव जिला चिकित्सालय शिवपुरी पीएम हाउस में पुलिस व्दारा रखवाया गया है जो मैं अपने भाई की तलाश करते हुये पीएम हाउस पहुंची जहाँ देखा कि मेरा भाई परमसुख आदिवासी मृत अवस्था मिला जो फरियादी की रिपोर्ट पर से मर्ग क्रमांक 74/24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया जो मर्ग की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड व्दारा मृत्यू के संबंध में स्पष्ट कारण पता करने व मर्ग में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जो  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में मृतक परमसुख की मृत्यू के कारणो के पता लगाने एवं मृतक के झाडियो तक पहुंचने के रुट का पता करने हेतु निरीक्षक रोहित दुबे थाना प्रभारी कोतवाली व्दारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गयी जो टीम व्दारा परमसुख की मृत्यू के संबंध में एवं शव के झाडियो में पहुंचने के संबंध में सतत जांच की एवं वहाँ पहुंचने वाले स्थानो के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये जो पाया कि मृतक दिनांक 30.08.24 को अपने दोस्त अंशुल पुत्र रामसिंह कुशवाह नि० करमाजखुर्द थाना सिरसौद के साथ ट्रेक्टर से जामखो गया था जो जामखो से वापस आते समय खोरगार रोड पर अंशुल कुशवाह ने तेज गति से ट्रेक्टर चलाया जिस कारण परमसुख आदिवासी ट्रेक्टर से गिर गया व ट्रेक्टर की पहिये की चपेट में आने से उसके शरीर में चोटे आयी जो वहाँ मौजूद राहगीरो ने
परमसुख को घायल अवस्था में ट्रेक्टर से ही जिला अस्पताल शिवपुरी की ओर अंशुल कुशवाह के साथ ही भिजवाया जो रास्ते में सुनसान स्थान पर दर्रोनी रोड पर घायल परमसुख को इलाज के लिये न लाकर वही झाडियो में फैक दिया जब परमसुख को झाडियो में फैका तब उसकी सांसे चल रही थी लेकिन अंशुल कुशवाह ने अपराध से बचने के लिये एवं घटना का किसी को पता न चले इस कारण परमसुख को झाडियो में फैक दिया था जहाँ झाडियो में पड़े रहने से उसकी मृत्यू हो गयी जो प्रकरण में आरोपी अंशुल कुशवाह के विरुध्द अप०क्र0 568/24 धारा 105,238 व्हीएनएस एवं 3 (2) (व्ही) एससीएसटी एक्ट का दिनांक 05.09.24 को कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आज दिनांक 06.09.24 को मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी अंशुल कुशवाह को बस स्टेण्ड शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर को जप्त किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया। सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि) सुमित शर्मा, उनि) आदित्य राजावत, सउनि) आविद खां, प्र०आ० मनीष पचौरी, प्र०आर० बीरबल सिंह, प्र०आर० नरेश यादव, आर0 देवेन्द्र रावत, आर0 अजय यादव, आर० भूपेन्द्र यादव, आर० शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129