Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने किया कोलारस अस्पताल का निरीक्षण

रविवार, 8 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। डॉ संजय ऋषीश्वर मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा आज कोलारस अस्पताल का निरीक्षण किया गया। सर्व प्रथम आपके द्वारा सभी चिकित्सकों , पेरामेडिकल स्टाफ , प्रबंधकीय स्टाफ के कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें डॉ सुनील खंडोलिया सीबीएमओ , डॉ विवेक शर्मा , डॉ आनंद जैन, डॉ नरेन्द्र दांगी, डॉ पुष्पेन्द्र दांगी, डॉ पराग जैन , डॉ रामकुमार गुप्ता , डॉ गोपाल दंडोतिया के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिये। अस्पताल से कोई मरीज बिना बताये भाग जा रहा है तो उसकी सूचना तत्काल सीबीएमओ, सीएमएचओ, तहसीलदार, एसडीएम को प्रेषित करें । अस्पताल में वाई फाई कैमरा चारों ओर लगे हों , जिसमें अस्पताल की गैलरी, ईमरजेंसी वार्ड  मुख्यद्वार , ऑप्रेशन थियेटर, चौक , प्रतीक्षा कक्ष , बीपीएचयू का क्षेत्र कवरेज हो अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण में उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि हैंड ओवर व टेक ओवर रजिस्टर का संधारण किया जावे। चिकित्सकों , पेरामेडिकल स्टाफ , बार्ड बाय का ड्यूटी रोस्टर अस्पताल के मुख्य गेट व वार्ड के बाहर चस्पा हो। ड्यूटी रोस्टर में लिंक पर्सन का नाम अंकित करें। सभी के मोबाईल नम्बर ड्यूटी नाम के साथ अंकित रहें। अस्पताल में भर्ती मरीजों का विधिवत रिकार्ड संधारित करें। भर्ती मरीजों का उपचार जनरल वार्ड में किया जावे। पैथोलॉजी जांच समय पर मरीजों को मिलें, औषधियों की उपलब्धता की जानकारी आपके द्वारा ली गयी। अस्पताल निरीक्षण में मेटरनिटी वार्ड में भर्ती माताओं से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। अस्पताल के चारों और हेलोजन लगाने के निर्देश दिये और उनका कनेक्शन जनरेटर, सोलर लाईट से करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक का पालन प्रतिवेदन 3 दिवस में समस्त कार्य पूर्ण कराकर प्रस्तुत करें साफ सफाई व्यवस्था की निगरानी वार्ड प्रभारी करेंगी। पेरामेडिकल स्टाफ से आपके द्वारा प्रोटोकॉल पूछे गये व गलत जबाव मिलने पर उनके द्वारा सही तरीके से अवगत कराया गया। प्रशिक्षु चिकित्सक से मरीज के संबध में जानकारी लेने पर जो कमी पायी गयी उसे अपने सामने ही सही करवाया गया। सफाई कर्मचारियों व बार्ड बाय की लापरवाही पर उनके द्वारा कहा गया कि जो भी बात नहीं मानते हैं तो उनको तत्काल हटाने की कार्यवाही की जावे। बैठक में सीबीएमओ डॉ सुनील खंडोलिया द्वारा कोलारस अस्पताल के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी स्टाफ पर्याप्त संख्या में न होने के कारण स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिये कठिनाई होती है। वहां का पेरामेडिकल स्टाफ ओवर ड्यूटी कर रहा है जिसके संबध में मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा आश्वासन दिया गया कि अब जो भी नया स्टाफ शिवपुरी में स्थानांतरित होकर अथवा नयी भर्ती होकर आयेगा उसे सबसे पहले कोलारस भेजेंगे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129