शिवपुरी। "लोक अदालत में मेडिकल कालेज शिवपुरी के साथ ही अन्य करदाताओं को नपा शिवपुरी ने मेगा राहत प्रदान की है।"
आज तारीख 14 सितंबर 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में श्री इशांक धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा माननीय जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी जी जिला शिवपुरी के समक्ष माननीय न्यायाधीश एवं सचिव श्री योगेन्द्र कुमार त्यागी जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी के दिशा-निर्देशन में 136 प्रकरणों में खंडपीठ माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र मैहर जी शिवपुरी के समक्ष l लोक अदालत की छूट का लाभ प्रदान करते हुए रूपए आठ लाख पिच्यासी हजार दस मात्र की अधिभार की महा छूट उपभोक्ताओं को प्रदान की गई। इस संबंध में श्री इशांक धाकड़ सीएमओ शिवपुरी ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय जिला शिवपुरी को लोक अदालत में रूपए छह लाख एक हजार तिरसठ मात्र की अधिभार राशि की भारी भरकम छूट प्रदान की है और इसके साथ ही अन्य उपभोक्ताओं को लोक अदालत के निर्देश पर छूट का लाभ मिला है। इस विधिक कार्यवाई में डाॅ डी परमहंस डीन चिकित्सा महाविद्यालय जिला शिवपुरी, डाॅ वीरेन्द्र चिडार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी, श्री सचिन चौहान सहायक यंत्री, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद शिवपुरी एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण राजस्व व जलकर शाखा नगर पालिका परिषद शिवपुरी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें