शिवपुरी। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर दिनांक 25/09/2024 को एक होटल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर, चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौरिषी एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्का त्रिवेदी मुख्य अतिथी के रूप से एवं जिले के समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन इंडियन फार्मासिस्ट असोसियेशन एवं स्टेट फार्मासिस्ट असोसियेशन के सयुक्त तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम सभी अतिथियों द्वारा फार्मासिस्ट को बधाई दी गयी, डॉ. डी. परमहंस अधिष्ठाता मेडिकल कालेज द्वारा फार्मासिस्ट के दायित्वों के बारे में जानकारी दी। डॉ संजय ऋषीश्वर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फार्मासिस्ट को मरीज और डॉक्टर के बीच की कड़ी बताया की किस तरह ये मेडिसिन को मैनेज करते हैं, डॉ. आशुतोष चौरिषी अधीक्षक ने दवा से होने वाले दुश प्रभाव और उसके रिपोर्टिंग के बारे में बताया की अगर किसी दवा का ग़लत असर मरीज पर होता है तो उसकी रिपोर्टिंग मेडिकल कॉलेज की फ़ार्माकोविजिलेंस डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करना है, डॉ अलका त्रिवेदी ने टीवी जैसी घातक बीमारी के लिए फार्मासिस्ट को बहुत ही महत्त्वपूर्ण बताया क्यूंकि टीवी जैसी बीमारी में दवा का डोज़ बहुत जरूरी होता है ।कार्यक्रम के अंत में सभी फार्मासिस्टों के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें