शिवपुरी। शहर में मार्ग को बाधा रहित रखने के लिए कटिबद्ध नगर पालिका परिषद शिवपुरी के प्रशासन द्वारा जैन डेयरी के पास, छत्री रोड शिवपुरी पर आम सड़क पर निर्माण सामग्री को अव्यवस्थित रूप से रखा होना पाया, जिससे यातायात भी अवरुद्ध हो रहा था। मौके पर आमजन के द्वारा भी मौखिक शिकायत कर सड़क से सामग्री हटवाए जाने की मांग की गई। स्पाॅट निरीक्षण के दौरान निर्माण कर्ता के पास निर्माण सामग्री रखने की अनुमति नहीं पाई गई।
इस स्थिति में श्री इशांक धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्देश पर भवन निर्माण कर्ता के विरुद्ध रूपए दस हजार मात्र के स्पाॅट फाइन की कार्यवाई की गई और सामग्री को सड़क से हटवाया। दूसरी ओर भवन निर्माण कर्ता द्वारा जानकरी देते हुए कहा कि उनके पास पर्याप्त स्थाना होने के कारण उन्होंने सामग्री को इस प्रकार रख लिया था। वह भविष्य में निर्माण सामग्री सड़क पर नहीं फैलाकर प्रशासन का सहयोग करेंगे। श्री इशांक धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा नागरिकों से अपील भी की है कि वे नगर की सड़क पर निर्माण सामग्री रखने और निर्माण कार्य का मलबा फैंकने से पहले निकाय से अनुमति प्राप्त कर लें, जिससे निर्माण कर्ता और आमजन को परेशानी या असुविधा ना हो, निकाय द्वारा मलबा उठवाने की व्यवस्था की गई है इसलिए आवेदन कर इस व्यवस्था का लाभ उठावें। आज दिनांक 18 सितंबर 2024 अपरान्ह की इस कार्यवाई दल में सचिन चौहान सहायक यंत्री, योगेश शर्मा स्वच्छता अधिकारी, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक के साथ दल में यशपाल जाट, गजेन्द्र जैन, प्रमोद शर्मा, अजय सफाई दरोगा और अन्य कर्मचारीगण, जेसीबी व डम्पर वाहन चालक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें