Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : जिले में ताबड़तोड़ बारिश, कलेक्टर रवीन्द्र, एसपी अमन मैदान में उतरे, नदी, नाले उफान पर, कूनो उफनी, एक मौत, कुछ को बचाया, अपील जारी

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में ताबड़तोड़ बारिश के नतीजे में कई नदी नाले उफान पर हैँ लोग सावधानी बरतें जिससे कोई हादसा न हो। जिला कलेक्टर रवीद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह ने टीम के साथ जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसी क्रम में कुछ देर पहले टीम छर्च पहुंची। 
छर्च में कूनो नदी के रपटे से तेज बहाब से पानी चल रहा है। जिस कारण नाका लगाकर राजस्व और पुलिस की टीम तैनात है। लोग रपटा पार न करें। आज कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पोहरी और बैराड़ में स्थिति देखी। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। टीम अलर्ट रहे। स्थानीय अमला फील्ड में रहे। कहीं भी कोई घटना न हो। साथ ही सभी आमजन से भी अपील की है। जलभराव वाले स्थलों पर न जाएं। नदी रपटे को पार न करें। स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।
कूनो रिसोर्ट के पास उफनी कूनो, पुराना पुल डूबा 
इधर शिवपुरी श्योपुर मार्ग स्थित कूनो नदी पर बनाया गया नया ब्रिज पहली बारिश में तब पास हो गया ज़ब कूनो नदी में उफान आया और पुराना पुल डूब गया।
गुरावल का नाला दो दिन से उफान पर राहत शिविर लगाया 
गुरावल में आदिवासी बस्ती के 39 परिवारों के 111 लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है। आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राहत कैंप का जायजा लिया और सभी परिवारों से चर्चा की।
बता दें कि जिले में बुधवार को लगातार हुई वर्षा के कारण जिले भर में कई जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अलर्ट मोड पर रहें। पटवारी कोटवार भी मौके पर रहें। गांव से सूचना मिलती रहे। साथ ही सभी से अपील भी जारी की जिससे जलभराव वाले स्थलों पर लोग न जाएं। जहां कही लोग फस गए थे तत्काल एसडीआरएफ की टीम भी भेजी गई और लोगो को सुरक्षित निकाला गया। 
रात को भी लगातार वर्षा को देखते हुए सभी अलर्ट मोड पर रहे लगातार रेस्क्यू जारी रहा और राहत कैंप भी लगाए गए।
ग्राम बिल्लौआ और छर्च में रपटे पर पानी होने से कुछ लोग फस गए थे जिनके लिए स्कूल पंचायत भवनों में राहत कैंप बनाया और रुकने और खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। शिवपुरी के गुरावल में भी यही स्थिति निर्मित हुई। नाला उफान पर होने से आदिवासी बस्ती के 74 लोगों को सामुदायिक भवन में ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई। ग्राम सोनहेर में भी फसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। 
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। नदियों और बांधो में जल स्तर बढ़ा है। बांध के जल स्तर से प्रभावित निचले इलाकों में स्थित गांव में सूचना पहुंचाई जा रही है।
नदी में फसे लोगों को निकाला 
नरवर, मंगरौनी के खिरिया गांव में फसे युवक को एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।
रपटा पार करते पति-पत्नी बाइक सहित बहे, पति सुरक्षित, पत्नी कि मौत 
पोहरी के बूढ़दा गांव में बुधवार की रात उफान मारते नाले को पार करते वक्त पति-पत्नी बह गए थे। जिनका शव आज यानी गुरुवार को एसडीईआरएफ की टीम को रपटे से 400 मीटर की दूरी पर मिला।
जानकारी के मुताबिक बैराड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव का रहने वाला अशोक बघेल (35 वर्ष) अपनी पत्नी पुष्पा बघेल (30 वर्ष) के साथ ग्वालियर में साडू के यहां गमी में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। बारिश और रात होने के कारण वह एक रिश्तेदार के यहां रुकने गुरिच्छा गांव जा रहा था। तभी बूढ़दा तिराहे के उफनते नाले को पार करते समय रपटे पर पानी के तेज बहाव के कारण पति-पत्नी बाइक सहित बह गए। उसने पत्नी को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। वह तैर कर पानी से बाहर आ गया।
इसके बाद उसने घटना की सूचना रिश्तेदारों और पुलिस को दी। रात में ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंच और पानी में बही महिला की तलाश शुरू की। हालांकि, रात होने के कारण महिला का कोई सुराग नहीं लगा। सुबह होने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को झाड़ियों से बरामद कर लिया गया।
हर मोबाईल वाला पत्रकार न समझें 
बीते रोज मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोले गए थे लेकिन  सोशल मीडिया पर यह खबर प्रसारित की जा रही है कि जल निकासी के लिए मड़ीखेड़ा डैम के आठ गेट खोले गए हैं। 
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि बिना तथ्यात्मक जानकारी के सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबर प्रसारित न की जाए और न ही ऐसी खबरों को बिना सही जानकारी के फॉरवर्ड करें। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129