शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने शिक्षक सम्मान के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय (लाल कॉलेज) के प्रोफेसर समेत स्टाफ को भी सम्मानित किया। शिक्षक सम्मान एक महत्वपूर्ण परंपरा है जो शिक्षकों के योगदान को मान्यता देती है। यह न केवल उनकी मेहनत और समर्पण को सराहता है बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को भी उजागर करता है, स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन, प्रो डॉ. ज्योत्सना सक्सेना, प्रो डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल, डॉ. एम.एस. राठौर, प्रो. मनोज कुमार जैन, डॉ. प्रदीप भार्गव डॉ. अनिता केमोर, प्रो. एस.एस. मौर्य., प्रो. भारत सिंह जंयत, डॉ. रेनू राय, श्री देवेन्द्र सिंह, डॉ. अजय सिंह, डॉ. तेग बहादुर सिंह, डॉ. रानू सक्सैना को शिक्षक दिवस पर क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन शिवम अग्रवाल, चार्टर प्रेसिडेंट लायन गोपिंद्र जैन , सचिव लायन अमन चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश हरियाणी, पूर्व रीजन चेयर पर्सन लायन रामशरण अग्रवाल, लायन शशि अग्रवाल लायन संगीता रंगड़ ,लायन अशोक रंगड़ लायन संजीव ढींगरा लायन राजकुमार शर्मा, लायन गजेंद्र शिवहरे ,लायन विवेक शिवहरे, लायन अतुल शर्मा ने सम्मानित किया, लायन अशोक रंगड़ द्वारा सफल संचालन व लायन अमन चौधरी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम उपरांत लाल कॉलेज प्रांगण में प्लांटेशन किया गया जिसमे लायंस पदाधिकारी व कालेज स्टाफ उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें