शिवपुरी। भारतीय संस्कृति में गरबा डांडिया का अपना महत्व और इस आयोजन को गरिमामय रूप से ही आयोजित किया जावे, किसी भी प्रकार से गरबा डांडिया में भारतीय संस्कृति से छेड़छाड़ ना हो साथ ही गैर हिन्दूओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहे, यदि इसके बाद भी कोई सूचना या शिकायत बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद संगठन को मिलेगी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर संगठन लामबंद्ध होगा। यह आगाह किया बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव व जिला संयोजक संदीप सिंह चौहान ने जिन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर शारदीय नवरात्रा में होने वाले डांडिया महोत्सव के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता लगातार शहर के ऐसे स्थान जहां वृहद स्तर पर और एण्ट्री पास के जरिए प्रवेश रखा गया है उन स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है ताकि आयोजित होने वाले गरबा डांडिया में किसी भी की प्रकार की फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाए। इसे लेकर बजरंग दलविश्व हिन्दू परिषद ने समस्त आयोजकों को भी यह सूचना दी है कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही गरबा डांडिया का आयोजन किया जाए और इसमें प्रवेश वाले सभी लोगों को पहचान पत्र प्रदाय किया जाए, साथ ही गैर हिन्दूओं का इन गरबा डांडिया में प्रवेश प्रतिबंधित रहे, इस बात का ध्यान रखना गरबा डांडिया आयोजकों को होगा अन्यथा कहीं भी कोई ऐसी सूचना प्राप्त होती है जिसमें गरबा डांडिया के नाम पर अशलीलता, फूहड़ता और भारतीय संस्कृति को अपमानित करने का कार्य किया गया तब ऐसे आयोजन कर्ताओं के खिलाफ संगठन कार्यवाही करने के लिए लामबंद होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें