शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने गोवंश को रेडियम बेल्ट बांधी। गत कई वर्षों से समाचार पढ़ने को मिलता है कि अज्ञात वाहन से गोवंश की टकराने से मौत हुई 9 सितंबर 2024 को भी समाचार पढ़ने में आया गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर हादसे में पांच गायों की मौत इससे पूर्व अगस्त में भी 4 गोवंश की मौत हो चुकी है इसी बात को अपने संज्ञान में लेते हुए इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ ने बताया हमारे क्लब ने गत कई वर्षों से गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का बीड़ा उठाया है इस वर्ष इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने अगस्त माह में 300 बेल्ट गोवंश को बांधे, इसी क्रम में दिनांक 21 सितंबर को भी क्लब की सदस्यों ने शिवपुरी ग्वालियर हाइवे पर गोवंश को रेडियम बेल्ट बांधी ,सितंबर माह में अभी तक 400 बेल्ट गोवंश को बांधे हैं, इस प्रकार अब तक क्लब की ओर से 700 बेल्ट गोवंश को बांधे जा चुके हैं क्लब की ओर से यह प्रयास रहता है कि रेडियम बेल्ट द्वारा गोवंश एवं वाहन चालकों दोनों को दुर्घटना से बचाया जा सके ताकि किसी भी प्रकार की जान की हानि को बचाया जा सके।यह कार्य क्लब की सचिव रूबी जैन जिन्होंने 600 बेल्ट उपलब्ध कराए एवम् क्लब की सी सी संध्या विकास अग्रवाल जिन्होंने 100 बेल्ट उपलब्ध कराए के सौजन्य से किया गया। इस कार्य में क्लब की डॉ सुनीता गौड़, रूबी जैन, दीप्ति त्रिवेदी, विजया राजे चौहान, भारती जैन और अमीषा जैन उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें