
#धमाका_बड़ी_खबर: सरकारी भूमि से मुरम खनन करती जेसीबी सहित दो डंपर जब्त
शिवपुरी। जिला प्रशासन की टीम ने रविवार की देर शाम सरकारी भूमि से मुरम का खनन करते हुए एक जेसीबी और दो डंपर जब्त किए हैं। शहर की थीम रोड एंड स्थित गुना फोरलेन पर निर्माणाधीन एक कॉलोनी के पिछले हिस्से में स्थित सरकारी भूमि पर ये अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर एसडीएम उमेश कोरव ने टीम मौके पर भेजी तो मामला सही निकला। जिसके बाद मशीनों को जब्त कर देहात थाने लाया गया। खबर लिखे जाने तक उक्त मामले में कारवाई जारी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें